पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता पिता शुक्रवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से UK के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार, UK में सिद्धू के प्रशंसकों द्वारा उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए एक मार्च निकाला जाएगा। वहीं एक कंपनी द्वारा सिद्धू मूसेवाला का होलोग्राम भी बनाया जा रहा है, उसे भी वह रिलीज करेंगे।
सिद्धू के माता-पिता कुछ दिन वहीं पर गुजारेंगे। इसके बाद वह भारत वापस आएंगे। हालांकि कुछ समय पहले सिद्धू के परिजनों ने अल्टीमेटम दिया था कि जल्दी उन्हें इस केस में इंसाफ नहीं मिला तो वह देश छोड़ देंगे। इस मामले में उन्होंने डीजीपी पंजाब से मुलाकात की थी।