खरगोन: अंजनगांव हादसे के बाद ग्राउंड रिपोर्टखरगोन के बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम अंजनगांव के मोड़फाल्या में हुए टैंकर हादसे को करीब 15 दिन से ज्यादा बीत चुके है। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। गंभीर रुप से घायल 2 बच्च्चियों का इलाज अब भी इंदौर में चल रहा है। इस हादसे में चार ऐसे घायल थे। जिन्हें हल्की चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिनकी उपचार के बाद छुट्टी भी हो गई है।अंजनगांव के मोड़फाल्या पहुंचकर अस्पताल से इलाज कराने के बाद घर लौटे 2 प्रत्यक्षदर्शियों चश्मदीदों से ने बात की। उन्होंने टैंकर ब्लास्ट का आंखों देखा हाल बताया…प्रेमसिंह ने बताया कि हादसा सुबह 5.30 बजे से 6 बजे के बीच हुआ था। हमें टैंकर पलटने की खबर सुबह लगी, फिर हम हैंडपंप पर पानी भरने पहुंचे। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, अब कितने थे ये तो पता नहीं, लेकिन उनके पहुंचने के आधे घंटे बाद ही ब्लास्ट हो गया। मैं ब्लास्ट के बाद तेजी से भागा, ऐसे दौरा जलते हुए पेट्रोल और डीजल के छीटे पैर में लगे और थोड़ा पैर जल गया।भीड़ को जाता देख भागा था पीछेटैंकर हादसे में 9 वर्षीय अजय भी चपेट में आया था। हादसे में उसके भी पैर में ही जलते हुए पेट्रोल और डीजल के छीटे लगे। उसने बताया कि रोज की तरह वो उठा और सभी लोगों को टैंकर देखने जाते थे उत्सुकता में वो भी चला गया। भीड़ ज्यादा थी तो टैंकर के पास तो नहीं पहुंच पाया इसलिए थोड़ी दूर से ही देख रहा था और फिर अचानक ब्लास्ट हो गया, मेरा पैर जला तो सीधे घर भाग गया। ठीक होने के बाद अब अजय स्कूल जाने लगा है। कक्षा चौथीं में पढ़ने वाला अजय फिलहाल स्कूल में जारी अद्धवार्षिक परीक्षा दे रहा है। अब धीरे-धीरे उसकी सेहत में भी सुधार हो रहा है। इस हादसे में दो अन्य घायल गौरेलाल और राहुल भी अस्पताल से घर लौटे है। जो फिलहाल अपने रिश्तेदारों के घर गए हुए है।हैंडपंप के पानी से आ रही गंधब्लास्ट हुए टैंकर में 4 हजार लीटर डीजल और 8 हजार लीटर पेट्रोल था। हादसे के बाद सैंकड़ों लीटर पेट्रोल और डीजल बह गया। इस दौरान बहने वाला पेट्रोल और डीजल अब रसातल में पहुंच गया है। जिसकी गंध घटना स्थल के पास स्थित हैंडपंप से निकलने वाले पानी से आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पानी में पेट्रोल और डिजल की दुर्गंध आ रही है। जिसके कारण अब हैंडपंप का पानी पीने लायक नहीं रहा है।1 हैंडपंप से पानी पीता था पूरा गांवग्रामीण गोरेलाल ने बताया कि जिस हैंडपंप के पानी से पेट्रोल और डीजल की गंध आ रही है। वहां से पूरे गांव के लोग पीने के लिए पानी भरते थे। हादसे के बाद से ग्रामीणों के सामने पेयजल की भी परेशानी खड़ी हो गई है। अब उन्हें पीने के लिए खेतों से पानी लाना पड़ रहा है।हादसे के बाद गांव में बिछाई गई पाइप लाइनहादसे के बाद गांव में प्रशासन द्वारा पेयजल पाइप लाइन बिछाने के साथ ही घर-घर नल कनेक्शन दिए गए। अंजनगांव मोड़फाल्या में कुल 30 मकान है। इस गांव में 350 ग्रामीण रहते हैं। हादसे में करीब 18 परिवारों के सदस्य प्रभावित हुए है। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन से नल कनेक्शन देने के बाद कुछ घरों में ही पानी पहुंच रहा है। लेकिन अभी भी कई घर ऐसे है जहां पानी नहीं पहुंचा है। जिसके चलते गांव वालों को खेतों से पानी लाना पड़ रहा है।इस मामले पर SDM ओमनारायण सिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले में PHE के अधिकारियों को बता दिया है। ग्रामीणों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था की जा रही है।यहां पढ़िए पूरी खबर….. खरगोन में बुधवार तड़के पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तभी टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भयावह था कि 20 साल की एक युवती का केवल कंकाल ही बचा। साथ ही वहां मौजूद 21 लोग झुलस गए।
Breaking
असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी
जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…
सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार?
छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये...
सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस
लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?