अजित श्रीवास्तव-सुनामी एक्सप्रेस-
भोरे थाना क्षेत्र के महरादेउर गांव में जमीनी विवाद में हुए मारपीट की प्राथमिकी कराने से आक्रोशित हुए आरोपितों ने एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस मामले में मृतिका के पिता के बयान पर भोरे थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी कर पुलिस मामले के आरोपितों के तलाश कर रही है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के महरादेउर निवासी संतोष चौहान की पत्नी सरिता देवी का अपने पड़ोसियों से जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। बीते 2 दिन पूर्व ही पड़ोसियों द्वारा सरिता देवी के साथ की गई मारपीट व रास्ता रोके जाने के विवाद की प्राथमिकी कराई थी। जिसमें में 4 लोगों को आरोपित किया गया था। मालूम हो कि सरिता के पति संतोष चौहान नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। इधर सरिता की मौत के बाद मौके पर पहुंचे सरिता के पिता मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी निवासी हजारी चौहान ने पुलिस को दिए अपने बयान में जमीनी विवाद का हवाला देते हुए कहा है कि अक्सर उसके पड़ोसी उसके पति के बाहर रहने के कारण जान से मार देने की धमकी दिया करते थे। दो दिन पूर्व सरिता ने भोरे पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी कराई थी। जिससे आक्रोशित हुए पड़ोसियों ने शुक्रवार को सरिता के गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। उधर सरिता के पिता हजारी चौहान ने भोरे पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए सरिता के पड़ोसी देवेंद्र चौहान, धर्मेंद्र चौहान, रामानंद चौहान व कौशल्या देवी के विरुद्ध गला दबाकर हत्या कर दिए जाने की प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मालूम हो कि सरिता का पति संतोष चौहान उड़ीसा में रहकर पाईप लाईन का काम करते हैैं।