झाबुआ: झाबुआ जिले के सारंगी के पास एक निजी स्कूल बस खड़ी यात्री बस से जा टकराई। घटना में दो बच्चों को मामूली चोट आई है। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने स्कूल बस पर क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने का आरोप लगाया हैं। वहीं लापरवाही पूर्वक बस चलाने का आरोप भी स्कूल बस चालक पर लगाया है।स्कूल बस चालक फरारघटना सारंगी के पास बासी खड़ा फाटे की है। यहां पर खड़े एक यात्री बस में कल्पतरु स्कूल की बस टकराई। हादसे में स्कूल बस का कांच फूट गया और कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है। घटना के बाद निजी स्कूल बस चालक मौके से फरार हो गया है। दूसरी ओर लोग यातायात और परिवहन विभाग की चेकिंग पर भी सवाल खड़े कर रहें है।बस चालक पर दर्ज होगा मामलासारंगी चौकी प्रभारी राम सिंह चौहान ने बताया कि हादसे के बाद चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, बस सारंगी चौकी पर खड़ी है। स्कूल बस पेटलावद के कल्पतरु प्राइवेट स्कूल की है।
Breaking