अमृतसर: पंजाब के तरनतारन के 7 और अमृतसर के दो पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के दो साथियों को तरनतारन पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने लुटेरों से लूट में प्रयोग होने वाली दोनाली और एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस रिकार्ड में इन सभी आरोपियों के खिलाफ तरनतारन में 5 मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं।मानावाला पेट्रोल पंप लूट का सीसीटीवी, जिसे इन्ही लुटेरों ने अंजाम दिया था।थाना सदर के एसएचओ गुरचरण सिंह ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमृतसर के गांव धरड़ निनवासी गुरभेज सिंह और गांव दीनेवाल निवासी अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी बीते कई महीनों से तरनतारन और अमृतसर में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की पूर्ती के लिए ही दोनों लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।आरोपियों पर पहले से दर्ज 5 मुकदमेपंजाब पुलिस रिकार्ड के अनुसार 2 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 18 व 19 नवंबर को थाना सदर तरनतारन में आरोपियों के खिलाफ हथियारों के बल पर लूट के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एक मुकदमा तरनतारन के थाना सरहाली में 16 नवंबर को दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की अन्य लूट की वारदातों के बारे में भी जानकारियां हासिल कर रही हैं।
Breaking