रोहतक: हरियाणा के रोहतक स्थित PGI की OPD सोमवार को 2 घंटे तक बंद रहगी। यह फैसला रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने MBBS के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में लिया है। MBBS स्टूडेंट पिछले 20 दिनों से रोहतक PGI में बाँड पॉलिसी के विरोध में धरने पर बैठे हैं। जिसके समर्थन में आरडीए भी आ गई है।आरडीए ने पहले ही सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी थी। साथ ही जल्द से जल्द MBBS छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए कहा था। मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल व कड़े कदम उठाने की बात कही गई थी। इसको लेकर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने शनिवार को भी एक घंटे तक PGI की ओपीडी बंद रखी थी।रोहतक PGI में धरने पर बैठे MBBS छात्र10-12 बजे तक ओपीडी रहेगी बंदअब सोमवार को दोबारा से दो घंटे ओपीडी बंद रहेगी। इसके तहत आरडीए के चिकित्सक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे। इस स्ट्राइक का मुख्य उद्देश्य MBBS स्टूडेंट्स की मांगों को मनवाना है, ताकि सरकार छात्रों की मांगों पर बातचीत के साथ समाधान निकाले।20 दिन से जारी प्रदर्शनMBBS स्टूडेंट पिछले 20 दिन से लगातार रोहतक PGI में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने 1 नवंबर से रोहतक PGI में धरना आरंभ किया था। जो लगातार जारी है। पहले ही स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने की चेतावनी दे रखी थी। इसके तहत ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया गया है।40 लाख के बाँड का विरोधMBBS छात्रों ने कहा कि सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर 40 लाख रुपए के बाँड का नाजायज बोझ डाल दिया है। जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी पढ़ाई से भी वंचित रह जाएंगे। सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेरिट के आधार पर दाखिला मिलता था, लेकिन अब पैसों के दम पर मिलेगा।ये रखी मांग- बाँड एग्रीमेंट में से बैंक की दखल अंदाजी पूरी तरह से खत्म की जाए।- साथ ही बाँड सेवा की अवधि 7 साल से घटाकर अधिकतम 1 वर्ष की जाए।- ग्रेजुएशन के अधिकतम 2 महीने के अंदर सरकार MBBS ग्रेजुएट को नौकरी प्रदान करे।- 40 लाख सेवा बाँड राशि को घटाकर 5 लाख रुपये किया जाए- PG कोर्स (MD/MS) के बारे में स्थिति बिल्कुल साफ की जाए।
Breaking