करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र के गांव कमालपुर रोड़ान में पांच वर्षीय जस हत्याकांड की मुख्य आरोपी और मृतक जस की चाची अंजली ने एक लड़की को जन्म दिया है। जब अंजली ने जस की बेरहमी से हत्या की थी उस समय अंजली ढाई माह की गर्भवती थी। 14 नवम्बर की शाम करनाल जेल में बंद अंजली को लेबर पेन शुरू हुई। जिसकी हालात को देखते हुए अंजली को करनाल सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ पर 15 नवम्बर को को लेबर वार्ड में अंजली की डिलीवरी की गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद लेबर वार्ड से अंजली को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में।रेफर कर दिया गया और उसके बाद 16 नवम्बर को अंजली को जेल भेज दिया गया। बच्ची व अंजली की हालत सामान्य है।घर से नहीं जेल में ही दिया जा रहा है आहारअंजली करनाल जेल में अपने कर्मो की सजा भुगत रही है और उसके कर्मो की सजा आज उसकी बच्ची को भी भुगतनी पड़ रही है। डिलीवरी के बाद भी अंजली को जेल की रोटियां खानी पड़ रही है। जेल अधिकारियों की माने तो अंजली को डॉक्टरों के निर्देश अनुसार ही डाइट दी जा रही है। जच्चा बच्चा को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।हत्यारोपी अंजली व मृतक जस की फाइल फोटो।क्या था मामलापांच अप्रैल को गांव कमालपुर रोड़ान में पांच वर्षीय जस अपने दादा से पांच रुपये लेकर दुकान पर टॉफी लेने गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी आसपास तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। इसके बाद ग्रामीणों का शक एक संदिग्ध व्यक्ति पर गया, जो गांव में भिक्षा मांगने आया था, वह सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा था। पुलिस ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि उसने जस का अपहरण नहीं किया था।इसके बाद रात को पुलिस ने गांव में घर-घर जाकर तलाशी ली लेकिन जस और उसके परिवार के चार से पांच घर छोड़ दिए थे और छह अप्रैल की सुबह इन घरों की तलाशी लेने का निर्णय लिया था। छह अप्रैल की सुबह करीब साढ़े पांच बजे किसी ने जस का शव अपने पड़ोसी के पशु के बाड़े के ऊपर शेड की छत पर फेंक दिया।पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों के शक के आधार पर जस की रिश्ते में लगने वाली ताई और उसके पति व सास को थाने बुलाकर पूछताछ की, क्योंकि इनके साथ जस के पिता का पहले से खेत को लेकर झगड़ा चल रहा था। पूरा गांव उन्हीं को आरोपी मान रहा था, लेकिन शनिवार को पुलिस ने इस मामले में दूसरी महिला अंजलि को गिरफ्तार कर लिया, जो कि जस की रिश्ते में चाची लगती है। आरोपी महिला करीब डेढ़ घंटे तक कोर्ट रूम में रही।हत्यारोपी अंजली की फाइल फोटो।चार्जर से घोट दिया था जस का गलापुलिस पूछताछ में अंजली ने खुलासा किया था कि उसी ने मोबाइल चार्जर के तार से गला दबाकर बच्चे हत्या की थी। फिलहाल पुलिस ने ढाई माह की गर्भवती आरोपी महिला को गिरफ्तार कर इंद्री कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके, क्योंकि पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। जबकि परिजन रिश्ते में जस की ताई व ताऊ पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। पुलिस द्वारा चाची को हत्यारोपी बनाए जाने पर परिजनों व ग्रामीणों को विश्वास नहीं हो रहा था।
Breaking
असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी
जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…
सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार?
छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये...
सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस
लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?