रायबरेली: रायबरेली जिले में रिटायर्ड आंगनबाड़ी सुपरवाइजर स्नेह कुमारी शुक्ला (65) की हत्या मामले में खंगाले गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पुलिस को चार संदिग्ध मृतका के घर जाते हुए दिखे हैं। जिसका वीडियो पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस की पांच टीमें घटना की तफ्तीश करने में जुटी हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उन लोगों के नाम पते की जानकारी कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।शहर के एम-87 इंदिरा नगर में रहने वाली रिटायर्ड आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की शनिवार को हत्या कर दी गई थी। वह अपने घर में अकेले रहती थी। महिला की हत्या किए जाने का खुलासा तब हुआ था, जब उनका भाई और रिटायर्ड शिक्षक सोम प्रकाश अवस्थी मिलने उनके घर पहुंचे थे, लेकिन तब दरवाजा नहीं खुला था। भतीजा कमलाकर अवस्थी जब दरवाजा खोलकर घर के अंदर गया तो बुआ मृत अवस्था में पड़ी थी।पुलिस संपत्ति के चक्कर में करीबियों पर हत्या करने का शक रही जतापुलिस ने रविवार को मृतका के घर के आसपास स्थित मकानों व नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने खंगाली। इस दौरान पुलिस को चार संदिग्ध लोग मृतका के घर जाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन उनके घर से वापस आते समय की फुटेज नहीं दिख रही है। वैसे तो हत्या की कोई स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस संपत्ति के चक्कर में करीबियों पर हत्या करने का शक जता रही है।मृतका बेटा अभिषेक शुक्ला रिटायर्ड एयरफोर्स जवानदूसरी ओर, मां की हत्या के बाद बेटा अभिषेक अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा। मां की लाश देखकर बेटा और बहू दोनों फफक कर रो पड़े। मृतका का इकलौता बेटा अभिषेक शुक्ला रिटायर्ड एयरफोर्स जवान है, लेकिन वह पालम हवाई अड्डे पर नौकरी करता है और वहीं पर परिवार समेत रहता है।मौके पर जांच करती पुलिस।सीसीटीवी में दिख रहे कुछ संदिग्ध लोगपुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हत्या के मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दिखे हैं, जिनके नाम पते की जानकारी कराई जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लेकर घटना की बाबत पूछताछ की जा रही है। महिला की हत्या की कोई स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मृतका के पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में भी जानकारी कराई जा रही है। जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।तीन घंटे के अंतराल में उतारा मौत के घाटपुलिस की जांच में सामने आया है कि तीन घंटे के अंतराल में ही रिटायर्ड आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को मौत के घाट उतारा गया था। दरअसल, 3.40 बजे तक महिला जीवित थी, क्योंकि उस समय घर पर कोरियर आया था। कोरियर लेने के बाद कोरियर देने वाला चला गया। शाम सात बजे जब उसका भाई घर पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला। भतीजा घर पहुंचा तो महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। घटना के बाद से घर का सामान तो सुरक्षित है, लेकिन मृतका का मोबाइल गायब है। पुलिस की छानबीन के दौरान भी मोबाइल के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।कानपुर में था मायकापुलिस की जांच में घटनास्थल के आसपास ही मोबाइल होने की लोकेशन मिल रही है। मृतका रिटायर्ड आंगनबाड़ी सुपरवाइजर का मायका कानपुर में था, जबकि ससुराल बाराबंकी में है। बताते हैं कि स्नेह कुमारी शुक्ला कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के साड़ गांव की रहने वाली थी। उनकी शादी बाराबंकी के शहर क्षेत्र से हुई थी। पति से अनबन होने के कारण वह रायबरेली शहर चली आई। यहां पर बेटे अभिषेक को पाला, शिक्षित किया और बाद में उन्हें एयरफोर्स में नौकरी मिली।
Breaking
असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी
जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…
सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार?
छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये...
सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस
लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?