चंडीगढ़: ABVP और NSUI कार्यकर्ता पंजाब यूनिवर्सिटी के UILS गेट पर प्रदर्शन करते हुए।चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल(PUCSC) के प्रेसिडेंट अयुष खटकड़ के एडमिशन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आज BJP की स्टूडेंट पार्टी ABVP और कांग्रेस की स्टूडेंट पार्टी NSUI ने सांझे रूप से यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के गेट पर (UILS) के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। अयुष के एडमिशन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए स्टूडेंट पार्टियां UILS की चेयरपर्सन के इस्तीफे तक की मांग कर रहे हैं।आरोप लगाया गया कि अयुष का एडमिशन UILS ने 2 बार दिखाया है। वहीं डॉक्यूमेंट में उनका एडमिशन 17 अक्तूबर वाला चल रहा है। जबकि 12 अक्तूबर को स्टूडेंट्स काउंसिल के नॉमिनेशन फाइल हुए थे। ऐसे में अयुष स्टूडेंट्स काउंसिल के चुनावों के लिए योग्य ही नहीं थे।कहा गया है कि कैटेगरी की सीटों को डी-रिजर्व भी नहीं किया गया था। जानकारी के मुताबिक UILS में अयुष का एडमिशन एडवोकेट कोटा में हुआ है। कहा गया है कि अयुष का एडमिशन जनरल कैटेगरी में हुआ है जबकि SC कोटे की सीटों को डी-रिजर्व बाद में किया गया था। वहीं दूसरी ओर UILS विभाग को कहना है कि पहले अयुष का एडमिशन एडवोकेट कोटे में हुआ था। वहीं बाद में सीट खाली होने पर फ्रेश लॉ ग्रेजुएट में आया। ऐसे में दोनों लिस्ट में उनका नाम दिख रहा है।पिछले महीने हुए पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल चुनावों में अयुष खटकड़ प्रेसिडेंट बने थे।AAP और यूनिवर्सिटी प्रशासन की मिलीभगत बताईABVP नेता हरीश गुज्जर ने आरोप लगाया कि यह यूनिवर्सिटी प्रशासन, UILS चेयरपर्सन और आम आदमी पार्टी(AAP) की मिलीभगत है। यूनिवर्सिटी में फर्जी एडमिशन का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाया गया कि अयुष का फर्जी एडमिशन करवा कर उसे चुनाव लड़वाया गया। मांग की गई कि इस एडमिशन की जांच हो और फिर से काउंसलिंग की जाए। इसके अलावा चेयरपर्सन को अपनी कुर्सी से इस्तीफा देना चाहिए। वहीं गलत तरीके से एडमिशन के बाद प्रेसिडेंट बने अयुष खटकड़ को अपनी कुर्सी से इस्तीफा देना चाहिए।वहीं NSUI नेता ने कहा कि UILS में पहले 7 तारीख को एडमिशन हुआ था और उसके बाद 17 तारीख को एडमिशन हुआ। अगर 7 तारीख को अयुष खटकड़ का एडमिशन हो गया था तो 17 तारीख को एडमिशन की क्या जरूरत पड़ी थी। अब अयुष की 17 तारीख वाली एडमिशन चल रही है। वहीं स्टूडेंट चुनावों को लेकर नॉमिनेशन 12 तारीख को हुई थी।बता दें कि AAP की स्टूडेंट पार्टी छात्र युवा संघर्ष समिति पहली बार पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स काउंसिल के चुनावों में खड़ी हुई थी। सिर्फ प्रेसिडेंट की पोस्ट के लिए इसने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
Breaking
सलमान खान नहीं, इस सुपरस्टार ने शुरू किया था शर्ट उतारने का ट्रेंड, शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया नाम
चोट पर चोट… अभी भी फिट नहीं हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज से बाहर!
शेयर बाजार की गिरावट का कैसे निकलेगा तोड़, निवेशकों के डूबे 12 लाख करोड़
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते होटल, मिलेंगी ये सुविधाएं
दुनिया में 54% स्मार्टफोन होंगे AI टेक्नोलॉजी वाले, फ्यूचर की दुनिया को लेकर आया बड़ा अपडेट
लोहड़ी के दिन इन चीजों का करें दान, परिवार में बनी रहेंगी खुशियां!
अटलांटा में भारी बर्फबारी, डेल्टा फ्लाइट का इंजन खराब, इमरजेंसी स्लाइडर से उतरे यात्री, 4 घायल
ज्यादा जल्दी वजन कम करने से शरीर को क्या नुकसान हो सकते हैं? जान लीजिए इसका जवाब
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: एक साल में कितनी बदली अयोध्या, क्या ‘रामराज्य’ आया?
मंत्रोच्चार, पंचामृत से अभिषेक, सोने-चांदी के धागे से बने वस्त्र…राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर रामलल...