अजित श्रीवास्तव-सुनामी एक्सप्रेस-
गोपालगंज। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से जब से स्वास्थ्य विभाग का पदभार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने हाथों में लिया है,तबसे सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण भी लगातार जारी है, चाहे वह बिहार के बड़े अस्पताल हो या रेफरल अस्पताल, आज इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग कि दो टीमें गोपालगंज पहुंची और
और भोरे रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें राज्य स्तरीय टीम सहित कायाकल्प की टीम ने जांच किया,
जांच के दौरान डॉक्टरों की टीम ने अपने वाहन में किसी भी बोर्ड का प्रयोग नहीं किया था, ताकि इसकी भनक स्वास्थ्य कर्मियों को लग जाए, हालांकि दोपहर पहुंची टीम ने देर शाम तक निरीक्षण कार्य किया,
वही जब पत्रकारों ने कायाकल्प टीम से जांच करने पहुंचे राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉ वीरेंद्र कुमार से बात कि तो उन्होंने बताया कि कायाकल्प भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना मे से एक है,जो स्वच्छता पर आधारित है, और इसके कई पैमाने है, जो अस्पताल अगर 70% मानक को पूरा करता है तो उस अस्पताल के डॉक्टर सहित चिकित्सा प्रभारी को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 6 लाख रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है, उन्होंने कहा कि जांच के दौरान भोरे रेफरल अस्पताल में साफ सफाई के साथ-साथ यहां डॉक्टरों की उपस्थिति भी पूर्ण रूप से पाई गई, मरीजों की संख्या को देखकर यह प्रतीत होता है कि जिले में अन्य अस्पतालों से बेहतर कार्य यहां के डॉक्टर कर रहे हैं,
वही इस दौरान डॉ वीरेंद्र ने कहा कि जिले के अन्य अस्पतालों के अपेक्षा भोरे का यह रेफरल अस्पताल बेहतर है, इस दौरान उन्होंने भोरे के चिकित्सा पदाधिकारी खाबर इमाम की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने बेहतर कार्य किए हैं इसको लेकर राज्य व केंद्र सरकार से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा,
वही जांच टीम में जिला से आये डॉ राज किशोर राय सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।