जालंधर: थाने में हंगामा करते लोगों को समझाते थाना प्रभारीपंजाब के जालंधर के पुलिस थाना डिवीजन नंबर 5 में लोगों ने गुरुवार को हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों को गुस्सा इस बात का था कि डेढ़ महीने पहले जिन लोगों के खिलाफ इरादा कत्ल का मामला दर्ज हुआ था, वह अब भी सरेआम घूम रहे हैं। उन्हें पुलिस पकड़ने की बजाय पीड़ित पक्ष पर यह दबाब बना रही है कि वह आरोपियों के साथ राजीनामा कर लें।लोगों ने केस के जांच अधिकारी एक सब इंस्पेक्टर की रिकार्डिंग भी सुनाई, जिसमें वह बैड पर पड़े पीड़ित को कब कह रहा है कि दूसरी पार्टी को आपके साथ बैठा देते हैं। आपस में बात करके मामला उठा लो। मनाने आए SHO को लोगों ने कहा कि आरोपी घर पर हैं, उठा के लाओ। तब तक वे थाने में बैठे हैं।थाने में नारेबाजी करते लोगहद है आरोपी 307 का लगा रहे स्टेटसभगवान वाल्मीकि जी की जिस दिन शोभायात्रा थी उस दिन बस्ती दानिशमंदी में गाखला के रहने वाले युवक अश्विनी पर तेजधार हथियारों से हमला हुआ था। हमले बाद युवक पैरालाइज्ड हो गया है। लेकिन हमला करने वालों को कानून का रति भर भी डर या खौफ नहीं है। वह अपने वॉट्सऐप पर 307 का स्टेटस लगाकर शेखियां बघार रहे हैं।जमानत के लिए रखे हैं पैसेकानून को धत्ता बताते हुए उसकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। साथ में यह भी स्टेटस लगा रहे हैं कि जमानत के लिए पैसे रखे हैं। लेकिन पुलिस इतनी पंगु नजर आ रही है कि ऐसे अराजक तत्वों को पकड़ तक नहीं पा रही है। सिर्फ यही जवाब देती है कि छापेमारी कर रही है लेकिन मिल नहीं रहे हैं।लोग बोले- पुलिस को अग्रिम जमानत का इंतजारलोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है। यदि कोई किसी आम व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हो जाए तो पुलिस उसका सारा परिवार उठाकर थाने में बैठा लेती है। लेकिन जिन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज है उन्हें डेढ़ महीने से नहीं पकड़ पाई है। थाने से पुलिस युवकों के घर पर जाती है और अपना चाय पानी लेकर वापस लौट आती है।लोगों का कहना है कि एक तरफ पुलिस राजीनामा करने का दबाब बना रही है तो दूसरी तरफ गिरफ्तारी को टाल कर उन्हें अग्रिम जमानत लेने की मोहलत दे रही है। इसी दौरान लोग यह भी कह रहे थे कि एक आरोपी ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले भी ली है।थाने में जमा लोग।थाना प्रभारी के आश्वासन पर भी नहीं मानेलोगों को थाना डिवीजन नंबर 5 के प्रभारी परमिंदर सिंह थिंड समझाते रहे कि पुलिस रेड कर रही है लेकिन आरोपी मिल नहीं रहे हैं। उन्हें शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। यहां तक उन्होंने जांच अधिकारी को बदलने का भी आश्वासन दिया, लेकिन लोग फिर भी नहीं माने। लोगों ने प्रदर्शन के दौरान ही पुलिस को इतलाह भी दी कि आरोपी अभी घर पर है और अभी जाकर रेड करें और उन्हें गिरफ्तार करके लाओ। लेकिन थाना प्रभारी ने कहा कि आप भी साथ चलो तो लोगों ने कहा आप जाकर लाओ वह यहीं थाने में बैठेंगे।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?