बुलंदशहर: बुलंदशहर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बैठक करते सदस्यता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन की आगामी रणनीति पर विचार कर प्रस्ताव पारित किए गए।जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार, यातायात माह में आवश्यक कार्य, जनपद की विभिन्न इकाइयों की बैठक आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि व्यापारी एकजुट हो जाएंगे तो कोई भी व्यापारी वर्ग का शोषण नहीं कर सकेगा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में शामिल लोग।बैठक में मौजूद लोगबैठक में प्रांतीय मार्गदर्शक विकास शर्मा, जिला संरक्षक अभिषेक अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, जिला महामंत्री विशाल जालान, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, जिला संगठन मंत्री गौरव गुप्ता, जिला मंत्री विकास ग्रोवर, गोपाल बंसल, कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अमन बंसल, संचित सिंघल, गौरव आनंद, सुशील अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, उद्योग मंच से हनी गुप्ता, नगर अध्यक्ष नीरज बंसल, राहुल सिंह, अरुणेश गुप्ता, आशीष गर्ग, गौरव बंसल, पंकज छिमवाल, राजीव बंसल, हिमांशु अग्रवाल आदि सम्मिलित रहे ।
Breaking