चंडीगढ़ : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-नीतिक) ने फरीदकोट समेत पंजाब में छह स्थानों पर पक्का मोर्चा लगा रखा है। फरीदकोट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला छह दिन से मरण व्रत बैठे थे। गुरुवार को फरीदकोट पहुंचे कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने गांव टहिणा में पहुंचकर डल्लेवाला को जूस पिलाकर उनका व्रत खत्म करवाया।
धालीवाल ने संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं के साथ बैठक कर मांगों पर सहमति जताई। किसानों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली। कुछ मांगों को लेकर सरकार ने 16 दिसंबर को किसान संगठनों के साथ चंडीगढ़ में बैठक भी बुला ली है। किसान संगठनों की मांग के अनुसार कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से किसानों से उनके बयान के लिए खेद भी जताया।