आगरा (उप्र)| घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के बच्चे को अगवा करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को सीसीटीवी में कैद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। शाहगंज थाने के अंतर्गत दौराथा इलाके से बरामद सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ई-रिक्शा में चॉकलेट देकर ले जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आगरा, प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पुलिस ने बच्चे को छुड़ा लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मथुरा निवासी मौसम उस्मानी के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के दो सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।