बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मल्हार में मां डिड़िनेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना कर जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने शनिवार को पार्टी की जन अधिकार यात्रा शुरू की। इस यात्रा के पहले दिन पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया। पदयात्रा की शुरूआत करते हुए अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 19 साल से वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार करने वाली सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा- कांग्रेस दोनों ही दल में जनता से वादा खिलाफी करने की होड़ मची है। प्रदेश में सरकार नहीं सिर्फ फोटो बदलती है।डिड़िनेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना के बाद शुरू की यात्रा।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित जोगी ने शनिवार से जोगी जनअधिकार पदयात्रा की शुरुवात की। इस दौरान नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और अमित जोगी का आतिशी स्वागत किया। इसके बाद अमित जोगी और उनकी धर्मपत्नी ऋचा जोगी मल्हार स्थित मां डिन्डेश्वरी माँ के मंदिर से पद यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होंने एक बड़े जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी। पदयात्रा पहले चरण में मल्हार से गिरौदपुरी तक 300 किलोमीटर तक की होगी। 23 दिनों की इस पदयात्रा का नेतृत्व पार्टी सुप्रीमो अमित जोगी करेंगे। 18 दिसंबर को बाबा गुरुघासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी में प्रथम चरण के इस पदयात्रा का समापन होगा।जोगी जन अधिकार यात्रा में जुटी भीड़।अमित जोगी बोले- छत्तीसगढ़ में भी बनेगी क्षेत्रीय पार्टी की सरकारपदयात्रा शुरू करने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए अमित जोगी ने कहा कि 19 साल हो गए सरकार वहीं है, सिर्फ फोटो बदल रही है। पहले डॉ. रमन सिंह की फोटो लगी थी और अब भूपेश बघेल की फोटो है। लेकिन, दोनों ही दल चुनाव के पहले बड़े-बड़े वादे करते हैं और सरकार में आने के बाद सब भूल जाते हैं और भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी करने की होड़ मच जाती है। देश के बाकी कई राज्यों में क्षेत्रीय दल की सरकार आ गई है तो इस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने भी देख लिया है, उन्होंने दोनों पार्टी को मौका दे चुकी है। इस बार ऐसी क्षेत्रीय पार्टी को मौका देगी, जिसका संचालन छत्तीसगढ़ से करेंगे और दिल्ली से नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पदयात्रा की मैने तैयारी नहीं की है। मैं छत्तीसगढ़ का बेटा हूं, इसलिए मेरे लिए कोई तैयारी करने की जरूरत नहीं है।मल्हार में जनसभा आयोजित कर कांग्रेस सरकार के साथ ही भाजपा पर बोला हमला।पहले चरण में 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी पदयात्रापहले चरण में जोगी जन अधिकार पदयात्रा 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए करीब 300 किलोमीटर की होगी। मस्तूरी, बिलाईगढ़, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर से जाएगी। अमित जोगी ने कहा कि, जोगी जन अधिकार पदयात्रा के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा। जोगी जन अधिकार यात्रा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा और नई शक्ति के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों की उम्मीदों की नई किरण बनने का प्रयास करेगी।इन मांगों के साथ पदयात्रा में उतरी पार्टी2500 रुपये समर्थन मूल्य केवल एक फर्जीवाड़ा है। बढ़ती महंगाई ने किसानों की लागत को और बढ़ा दिया है। इसलिये किसानों के लिए 3200 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने की मांग।बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था। 4 वर्ष हो गए, एक पाई नही दी गयी। 48 महीनों के हिसाब से छत्तीसगढ़ के हर युवा बेरोजगार के खाते में एक लाख 20 हजार रुपए डालने की मांग।गरीबों के लिए आवास नही बनाना सबसे बड़ा पाप है। सरकार हर हितग्राही के खाते में तत्काल पांच लाख रुपए डाले ताकि लोग अपना आवास बना सके।अनुसूचित जाति को 16% और अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण में थोड़ी भी कांट छांट नही करने देंगे।प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में शराबबंदी को तत्काल लागू किया जाए।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?