बच्चों के लिए लगेंगे आधुनिक झूले, अंतिम बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय | Modern swings will be installed for children, decision taken in last board meeting
हरदोई: हरदोई पालिका ने बोर्ड बैठक में नागरिकों को दिया ओपन जिम का तोहफा दिया।हरदोई की शाहाबाद नगरपालिका परिषद के पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से पहले हुई बोर्ड की अंतिम बैठक में पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने सभी सभासदों और पालिका प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अपने कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर सभी का आभार जताया।बोर्ड की अंतिम बैठक में अध्यक्ष नसरीन बानो ने नगर-वासियों के लिये एक ओपन जिम और बच्चो के लिये आधुनिक झूलों का तोहफ़ा देने की घोषणा की, जिसका सभी ने स्वागत किया। नसरीन बानो ने कहा कि बड़ों के एक्सरसाइज के लिये ओपन जिम और बच्चो के खेलने के लिये एक पार्क की कमी महसूस हो रही थी। इसके लिये पालिका कैबिनेट के माध्यम से ओपन जिम और आधुनिक झूलों के पार्क की स्थापना बड़ी फील्ड के मैदान में करवाई जा रही है।अध्यक्ष ने लोगों को परिवार बतायाअध्यक्ष ने कहा कि पार्क को अतिशीघ्र जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका सपना नगर का विकास है और उसके लिये उन्होंने सदैव जनता की कसौटी पर खरा उतरने का काम किया है। उन्होंने नगर की सम्मानित जनता को अपना परिवार बताते हुए सदैव हर सुख द-ख में साथ निभाने का संकल्प दोहराया।रेलवे स्टेशन मार्ग का नामकरणबोर्ड की बैठक में बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग को समाजसेवी अमिय कृष्ण चतुर्वेदी के नाम से जाने जाने की योजना पर मुहर लगी। अमिय कृष्ण चतुर्वेदी हरदोई के डीएम रह चुके हैं और अभी भी विभिन्न समाजसेवी कार्यों से समाज को नेक दिशा देने में अग्रसर है।अधिशासी अधिकारी आरआर अम्बेश ने पालिका कैबिनेट को पांच वर्ष के अच्छे कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। बोर्ड की बैठक में सभासद लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, तारिक खां,कृष्ण कुमार, अजहर मसूद, पवन रस्तोगी, यदुवीर,सरिता गुप्ता,किरण देवी, बेबी त्रिपाठी, इमरान खां और अजीम आदि मौजूद रहे।