रोहतक: पुलिस थाना कलानौरहरियाणा के रोहतक के गांव सुंडाना में 4 बेटियों के पिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पर 300 गज प्लाट खाली करने या और पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि मृतक की पत्नी का कहना है कि इस प्लाट की पूरी राशि करीब 7 साल पहले दी जा चुकी है। अब तक रजिस्ट्री नहीं करवाई गई।गांव सुंडाना निवासी बबीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति जसबीर खेतीबाड़ी करते थे। उनको चार बेटियां हैं। वर्ष 2015 में उसके पति ने काहनौर रोड दालम आला तालाब के पास 300 गज का प्लाट सुरेंद्र खरीदा था। जिसके लिए उन्होंने 6 लाख रुपये की राशि भी अदा की थी। पूर्ण राशि का भुगतान करके शपथ पत्र भी ले लिया था।नहीं करवाई रजिस्ट्रीसुरेंद्र ने रजिस्ट्री बाद में करने की बात कही थी। जो बाद में अब रजिस्ट्री करवाना तय हुआ तो अब सुरेंद्र सहित करीब सात लोगों ने जसबीर पर प्लाट के और रुपए देने का दबाव डालना आरंभ कर दिया। जबकि प्लाट की पूरी कीमत पहले ही अदा की जा चुकी है। काफी समय से जसबीर प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिए विनती करता रहा। लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई।पैसे देने या प्लाट खाली करने का बनाया दबावबबीता ने कहा कि मंगलवार को प्लाट को लेकर परिवार वालों ने बैठक की। जो बैठक में आरोपी सुरेंद्रा सहित अन्य लोग शामिल हुए। उन्होंने जसबीर पर रुपए देने या प्लाट खाली करने का दबाव बनाया। जिसके कारण जसबीर काफी परेशान होने लगा। घर से बेघर होने की चिंता के कारण जसबीर रात को सोया तक नहीं।खेत में फांसी पर लटका मिला शवउन्होंने बताया कि सुबह उठकर देखा तो जसबीर घर पर नहीं मिला। जिसके बाद जसबीर की तलाश आरंभ कर दी। तलाश के दौरान पाया कि जसबीर मसुदपुर रोड पर खेतों में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ है। जिस पर बबीता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने सुरेंद्र सहित करीब 8 आरोपियों के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।8 के खिलाफ मामला दर्जजांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक जसबीर की पत्नी बबीता के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर सुरेंद्र, नसीब, संजय, अमित, बबली, सोनू, प्रमीला व जयपाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Breaking