पंजाब में सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार और हेरोइन के खेप भेजी गई। शनिवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सीमा पार से हथियार और ड्रग्स भेजने की नापाक कोशिश को विफल कर दिया। साथ ही करोड़ों की हेरोइन के साथ हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया है।पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब में भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार और हेरोइन की खेप भेजने का मामला सामने आया है।फाजिल्का के सरहदी गांव चूड़ी वाला चिश्ती और बीएसएफ की चौकी स्वार वाला के पास शुक्रवार रात को पाक ड्रोन ने साढ़े सात किलो हेरोइन भारतीय क्षेत्र में गिराई। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे धुंध की आड़ में पाक ड्रोन ने साढ़े 17 किलो हेरोइन भारतीय क्षेत्र में फेंकी है। हेरोइन को उठाने भारतीय तस्कर सीमा पर पहुंचे तो बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। इस पर तस्कर वहां से बिना हेरोइन लिए भाग गए। दोनों घटनाओं में 30 पैकेट मिले हैं जिसमें 25 किलो हेरोइन बताई जा रही है। बीएसएफ को उक्त पैकेटों में से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 55 कारतूस भी मिले हैं।
Breaking