सतना: मैहर नगर पालिका की अध्यक्ष गीता सोनी के पति एवं सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी और उनके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। मुकदमा जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद रकम का भुगतान न करने के मामले में अदालत के आदेश पर कायम किया है।प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मैहर उमेश भगवती ने मैहर नगर पालिका की अध्यक्ष गीता सोनी के पति एवं सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी तथा देवर राकेश कुमार सोनी पिता मंगल प्रसाद सोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 294, 506 बी एवं 34 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश नागेंद्र तिवारी के आवेदन पर विचारण के बाद दिया है।जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी एवं उसके भाई राकेश कुमार सोनी ने नागेंद्र तिवारी 3 आराजियों के कुल रकबा 0.405 हेक्टेयर का सौदा 21 लाख रुपए में तय किया था। उस वक्त यह बात हुई थी कि संतोष और राकेश 5 लाख रुपए की रकम नागेंद्र को बिक्री नाम लिखाए जाने के समय देंगे। जबकि, शेष 16 लाख रुपए अगस्त 2019 तक भुगतान करेंगे। विक्रय पत्र निष्पादित कराते समय संतोष और राकेश ने उसमे यह लिखवाया कि नागेंद्र ने 5 लाख रुपए प्राप्त कर लिए हैं। कुछ भी पाना शेष नही है।उस वक्त उन्होंने नागेंद्र को 16 लाख रुपए की रकम के अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग राशि के चेक भी दिए हैं। लेकिन जब उन चेकों को बैंक में भुगतान के लिए प्रस्तुत किया तो चेक स्टॉप पेमेंट के कारण अनादरित हो कर वापस आ गए। नागेंद्र ने इस बारे में जब भाजपा नेता संतोष सोनी से बात की तो उसके साथ अभद्रता भी की गई। नागेंद्र ने इसकी शिकायत एसपी सतना के यहां भी लिखित तौर पर की। लेकिन जब वहां भी धोखाधड़ी करने वाले भाजपा नेता और उसके भाई पर एक्शन नहीं हुआ। नागेंद्र ने अदालत में प्रकरण प्रस्तुत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अदालत ने माना कि संतोष और नागेंद्र की नीयत रकम देने की नहीं थी।
Breaking
महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े क...
अयोध्या: 110 नए VIP मेहमान, जर्मन हैंगर टेंट, सोने-चांदी के धागों से बने कपड़े…रामलला प्राण प्रतिष्ठ...
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग
वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट
‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट
कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?
जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
भगवा गमछा, साड़ी और मटका सिल्क… महाकुंभ में भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर
गोल्डेन शाही मस्जिद या बाला-ए-किला? अलीगढ़ की 300 साल पुरानी इमारत पर हिंदू पक्ष ने ठोंका दावा
बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला ऑस्कर अवॉर्ड