उज्जैन: उज्जैन चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात में एक 20 वर्षीय युवती के साथ बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ करने पर युवती के घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी शुक्रवार को सामने आया युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा व हत्या के प्रयास में प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया ना ही पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद करनी सेना सर्व समाज के करीब 300 से अधिक कार्यकर्ता शुक्रवार को एकजुट हुए और चिमनगंज मंडी थाने का घेराव किया।
इसके बाद भी पुलिस और प्रशासनिक अमले की ओर से आश्वासन नहीं मिला तो सभी कार्यकर्ताओं ने आगर रोड पर चक्का जाम कर दिया। करीब 1.30 घंटे के जाम के बाद मौके पर पहुंचे। सीएसपी, एएसपी सहित तमाम पदाधिकारी ने मांग अनुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
करणी सेना व सर्व समाज के पदाधिकारी जयराज सिंह लखाहेड़ा के निर्देसन में शहर में हुई तीनों घटनाओं को लेकर विरोध किया था। इसमें कानीपुरा मार्ग स्थित तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में राठोर परिवार की बेटी से हुई छेड़छाड़ व घर पर पथराव और पूरे परिवार के साथ मारपीट मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि शनिवार सुबह तक धाराएं बढ़ाने में थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांगों को लेकर आश्वासन एसपी अभिषेक आनंद ने दिया है।
वहीं थाना चिमंगज मंडी पुलिस को एक संदिग्ध को पकड़ने में सफलता हासिल लगी है। अन्य की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम में बदमाशों के मकानों का रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है। अवैध होने पर कार्रवाई की जाएगी।