श्री सिंह ने कहा कि कुछ दल एम.वाई का समीकरण तब बाबूजी का समीकरण और फलां पार्टी का समीकरण की बात कर रहे थे वहीं एक पार्टी के नेता कह रहे थे कि वे है तभी उनका समाज है। इन सभी को बिहार की जनता ने कुढ़नी में सबक सिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक गठबंधन राज्यहित को लेकर बनता है तब अच्छा होता है। राज्यहित को लेकर 1996 में पार्टी ने नीतीश कुमार के साथ गठबंधन किया था लेकिन जब राज्यहित की जगह पदहित ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ऐसी समस्या उत्पन्न होती है।