गुजरात विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भूपेंद्र पटेल आज सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर में होगा। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा तमाम नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया। राज्यपाल से मिलकर उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया।भूपेंद्र पटेल की सरकार में 20 विधायक कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।विधायक कानू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील, रमनलाल वोरा और रमन पाटकर को मंत्रालय में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है। भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल के साथ 20 कैबिनेट मंत्री भी अपने पद की शपथ ले सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा के कई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। पीएम ने रविवार शाम अहमदाबाद में रोड शो कर जनता का आभार भी जताया था। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 17 सीटें ही आई, जबकि आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की।