
प्रदीप शर्मा।
गोपालगंज। आज जिला सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग से संबंधित बैठक आहूत की गई,बैठक में योजनाओं के कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया साथ ही डीएम ने कहा कि सरकार की चल रही योजनाओं में पदाधिकारी
तेजी लाए,डीएम ने यह भी निर्देश दिया की योजना वो में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी,
जिला पदाधिकारी महोदय ने स्पष्ट रूप से कहा कि समय सीमा के अंदर कार्य कराये, ग्रामीण कार्य विभाग -1,2 तथा हथुआ के कार्यपालक अभियंता को संवेदकों को काली सूची में डालकर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया, प्रत्येक मंगलवार को सभी विभागों को निदेश दिया गया कि अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, बैठक में कार्यपालक अभियंताओं द्वारा बताया गया कि निर्माण के कार्य में बालू की उपलब्धता एवं उसके दर से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इस संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस कार्यपालक अभियंता उक्त से संबंधित समस्या उससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराये।