
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट,
खबर रोहतास जिला के डेहरी से हैं राजद नेत्री तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार पर सवाल खड़े किए हैं, और कहा है कि उनके जनता दरबार में ज्यादातर शिकायतें उनके अफसरशाही की है, सरकार के अफसरों के सताए हुए लोग जनता दरबार में पहुंच रहे हैं।
उन्होंने डिहरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दो साल पूर्व जिस मामले को लेकर लोग सीएम के पास जा रहे थे, आज भी उसी मामले को लेकर सीएम के दरबार में लोग पहुंच रहे हैं,इससे साबित होता है कि नीतीश जी के अफसरों ने आम लोगों को कितना प्रताड़ित किया है।
साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना की सिफारिश करते हुए कहा कि यह अगस्त का महीना है और इसी महीने में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू किया था आज जरूरी है कि तमाम जातियों की गणना हो, ताकि सरकार को भी योजना बनाने में सहूलियत होगी उन्होंने यह भी कहा कि जातीय गणना उनका अधिकार है और उसे वे लेकर रहेंगे ।