इंदौर। विदेशों में सप्ताह के पहले ही दिन घटे दामों पर सोना और चांदी में सीमित पूछताछ आने से कामेक्स वायदा में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कामेक्स पर सोना 11 डालर बढ़कर 2021 डालर प्रति औंस और चांदी 17 सेंट बढ़कर 24.15 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखा गया।
हालांकि, घरेलू सराफा बाजार में वैवाहिक खरीदी का दबाव पहले से ही अच्छा बना हुआ है। इंदौर में चांदी चौरसा 300 रुपये बढ़कर 72400 रुपये प्रति किलो और सोना आंशिक सुधरकर 62050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। ज्वेलर्स का मानना है कि कीमतें ज्यादा बढ़ती हैं तो बाजार में ग्राहकी रोक जाती है। अभी वैवाहिक मुहूर्त अच्छे होने से आभूषणों में डिमांड अच्छी बनी हुई है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 2021 तथा नीचे में 2007 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.15 व नीचे में 24.07 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 62000 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62750 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 57480 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 62000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72100 रुपये, चांदी टंच 72200 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73850 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 73850 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 62150 रुपये, सोना रवा 62000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72500 रुपये तथा चांदी टंच 72400 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 63000, सोना रवा 62950 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73900 रुपये तथा चांदी टंच 74000 रुपये प्रति किलो बोली गई।