
मुकेश कुमार।
गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है, जहां एक महिला को घर में अकेली देख 60 वर्षीय बुजुर्ग को इश्क का बुखार चढ़ गया, और वह चार दिवारी पाकर कर सीधा महिला के घर में घुस गया, इस मामले में पीड़ित महिला के पति ने स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि, भोरे थाना क्षेत्र के रखवा पंचायत के चकरवा गांव निवासी जानकी भगत
एक महिला के घर में अकेली देख घुस गए, और उसकी अस्मत लूटने की कोशिश करने लगे, इस पर महिला ने आवाज लगाई तो आसपास के पड़ोसी पहुंचे, पड़ोसी को पहुंचता देख, जानकी भगत वहां से भाग गए, इस मामले में पीड़िता के पति ने स्थानीय भोरे थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, वही भोरे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन तेज कर दी है।