
मुकेश कुमार ।
भोरे थाना क्षेत्र के खालवा गांव बिन टोली में शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के खालवा गांव बिन टोली गांव निवासी पन्नालाल बीन की पत्नी फुल कुमारी देवी शौच के लिए सुबह पांच बजे घर से बाहर निकली।और वह खेत की तरह चली गई। घर में सोई बच्ची कि नींद खुली और वह अपने मां को तलाश करने लगी। इसी बीच घर के ही आंगन में नलका के पानी रोकने के लिए खोने गए गड्ढे में बच्ची का पैर फिसल गया। और बच्ची की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब खेत की तरफ से आई बच्ची की मां ने घर में सोई बच्ची की तलाश शुरू कर दी।इसी बीच बच्ची की मां की नजर पानी भरे गड्ढे में गई।जब तक बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जाता इससे पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी।वही मृत बच्ची का नाम 3 वर्षीय ललिया बताया जा रहा है। मृतका चार बच्चों में सबसे छोटी थी। पिता रोजगार के लिए बाहर में रहकर जीविका उपार्जन का काम चलाते हैं।वही मौत की खबर के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया।इसी बीच घटना की खबर ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।