राजस्थान में एक बेटी ने अपनी शादी से पहले अपने पिता को ही मौत के घाट उतार डाला। बेटी ने पिता की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी नहीं करना चाहती थी जबकि पिता सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी कराना चाहते थे। मामला राजस्थान के नागौर जिले के पांचौड़ी थाना इलाके के करणु गांव का है। पिता के इस फैसले से इतनी नाराज हुई कि उसने रात को गहरी नींद में सो रहे पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी।
थानाप्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि हत्या की यह वारदात करीब एक माह पहले 16 नवंबर की रात को हुई थी। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई आरोपी बेटी का नाम संजू माली है, उसे जोधपुर के बिनावास से गिरफ्तार किया गया है। .
जांच में सामने आया कि बक्शाराम अपनी बेटी संजू की शादी विवाह सामूहिक सम्मेलन में करवाना चाहते थे लेकिन बेटी संजू इसका विरोध कर रही थी. संजू की इच्छा थी उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह नहीं कराना ब्लकि अच्छे से सामाजिक रिवाज से किया जाए लेकिन बक्शाराम नहीं माने और बक्शाराम 17 नवंबर को संजू की शादी तय करने के लिए जाने वाले थे इससे पहले ही बेटी ने 16 नवंबर की रात को वारदात को अंजाम दे डाला। रात को घर में जब सब सो रहे थे तो संजू ने पिता बक्शाराम पर लाठी से ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल बक्शाराम को लेकरजह लोग अस्पताल पहुंचे तो उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। उसके बाद 17 नवंबर को बक्शाराम माली के बेटे सुरेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं, जोधपुर में इलाज के दौरान 26 नवंबर को बक्शाराम की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।