Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

War Box Office Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 300 करोड़ रुपए कमाने के बेहद करीब!

0 31

नई दिल्लीl ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर ने अपने रिलीज के तीसरे सप्ताह में शुक्रवार को 2.80 करोड़ रुपए कमाए हैl इसके साथ ही यह फिल्म 300 करोड़ रुपए कमाने से महज 8.95 करोड़ रुपए दूर हैंl इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक कुल 277.95 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैंl तमिल और तेलुगु फिल्मों की कमाई जोड़ने पर इस फिल्म की कुल कमाई 291.05 करोड़ रुपए हो गई हैंl

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म में दमदार एक्शन दिखाया गया हैl यह फिल्म गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज हुई थींl इस फिल्म में वाणी कपूर की भी अहम भूमिका थींl इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया हैंl वहीं इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म प्रोडक्शन ने किया हैंl इस फिल्म में एक्शन कोरिओग्राफ करने के लिए हॉलीवुड से टीम बुलाई गई थींl सभी ने इस फिल्म की जमकर सराहना कीl

taran adarsh

@taran_adarsh

continues to lead, despite multiple new films releasing this week… [; Week 3] Fri 2.80 cr. Total: ₹ 277.95 cr. Including + : ₹ 291.05 cr. biz.

746 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
इस फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया थाl इस फिल्म ने पहले तीन दिन में 6 नए रिकॉर्ड भी बनाए थेl

1. पहले तीन दिन की कमाई के लिहाज से 2019 की सबसे बड़ी फिल्म।

2. गांधी जयंती पर रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले तीन दिन में वॉर की कमाई सबसे ज्यादा है।

3. नवरात्रि में रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले तीन दिन की कमाई के लिहाज से सबसे बड़ी फिल्म।

4. ऋतिक रोशन की सबसे बड़ी ओपनिंग पहले तीन दिन में।

5. टाइगर श्रॉफ की सबसे बड़ी ओपनिंग पहले तीन दिन में।

6. निर्देशक सिद्धार्थ की सबसे बड़ी ओपनिंग पहले तीन दिन में।

फिल्म वॉर में वाणी कपूर की भी अहम भूमिका हैंl इस फिल्म में उनकी भूमिका छोटी लेकिन दमदार होती हैंl फिल्म को कई लोकेशन पर भी फिल्माया गया थाl ऋतिक ने दर्शकों को इस फिल्म को हाथों-हाथ लेने के लिए आभार भी व्यक्त कियाl

Leave A Reply

Your email address will not be published.