Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा

अजिंक्य रहाणे ने ठोका अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक, कर दिया कमाल

0 32

नई दिल्ली। Ajinkya Rahane Test Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जड़ा है। भारत को साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने दिए झटकों के बाद अजिंक्य रहाणे ने ना सिर्फ रोहित शर्मा के साथ पारी को संभाला बल्कि जिम्मेदारी से खेलते हुए काफी समय के बाद भारतीय सरजमीं पर शतक जड़ा है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका है। रहाणे ने 169 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 100 रन बनाए। इस दौरान अजिंक्य रहाणे का स्ट्राइकरेट 59.17 का रहा। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 200 रन से ज्यादा की साझेदारी भी की है।

3 साल बाद रहाणे ने भारत में ठोका शतक

आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में चल रहे अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट शतक भारत में साल 2016 में ठोका था। अक्टूबर 2016 के बाद अक्टूबर 2019 में दूसरा शतक रहाणे के बल्ले से निकला है। उस दौरान रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 188 रन की पारी खेली थी। हालांकि, रहाणे का दूसरी सीरीज में ये लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरी सेंचुरी

अजिंक्य रहाणे ने तीसरी टेस्ट सेंचुरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी की है। इससे पहले वे किसी भी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा दो सेंचुरी जड़ पाए थे। रहाणे ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 2-2 सेंचुरी जड़ी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वे एक-एक शतक ठोक पाए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी ये तीसरी शतकीय पारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.