Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

चुनाव प्रचार के बाद हल्के मूड में दिखे राहुल गांधी, दिल्ली की बंगाली मार्केट में खाने पहुंचे चाट

0 122

नई दिल्लीः हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए विधानसभा चुनाव का प्रचार शनिवार शाम पांच बजे खत्म हो गया है. हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्तूबर को मतदान होना है और 24 अक्तूबर को नतीजे आएंगे। पिछले कई दिनों से लगातार चुनावी रैलियां कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को हल्के मूड में दिखे। अक्सर कड़ी सुरक्षा से घेरे रहने वाले राहुल शनिवार को एक वैगन-आर कार में सवार होकर बंगाली मार्केट पहुंचे और यहां चाट का लुत्फ उठाया। चाट और मिठाई के शौकीनों के लिए दिल्ली वालों की सबसे पसंदीदा जगह बंगाली मार्केट है, यहां पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अभिनेता अनुपम खेर जैसे नेता-अभिनेता लजीज मिठाइयों का स्वाद चखने के लिए लेने आते रहते हैं।

Alert Citizen’s Voice जागरूक नागरिक की आवाज़ 📢@AlertJantaINDIA

playing cricket with local children from with one stump 😄. It appears that this stunt was pre-planned by his advisory team, the pitch looks so new.

Embedded video

See Alert Citizen’s Voice जागरूक नागरिक की आवाज़ 📢‘s other Tweets
टी-शर्ट पहन आउंटिंग पर निकले राहुल अचानक वैगर आर से बंगाली मार्केट पहुंचे और यहां एक होटल में चटपटी चाट का लुत्फ उठाया। राहुल आम लोगों के बीच ही होटल में बैठे। राहुल करीब आधे घंटे तक होटल में रूके। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं जब राहुल इस तरह किसी होटल में कुछ खाने पहुंचे हैं। वो अक्सर जब भी आउटिंग पर निकलते हैं तो अपने पसंदीदीा चीजों का लुत्फ उठाते हैं।

वहीं इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए महेंद्रगढ़ से वापसी के दौरान उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। खराब मौसम के चलते राहुल के हेलिकॉप्टर की रेवाड़ी के एक कॉलेद में लैंडिंग करवाई गई। इस दौरान वहां कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। बच्चों को क्रिकेट खेलता देख राहुल गांधी भी मैदान पर आ गए और बैटिंग की। क्रिकेट खेलने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.