भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जोरो-शोरो से तैयारियां शुरू कर दी है। बीते दिन दिल्ली में हुई बीजेपी की बड़ी बैठक में मध्य प्रदेश के लोकसभा कलस्टर प्रभारियों को जीत का मंत्र दिया है। दिल्ली में चली करीब साढ़े आठ घण्टे की बैठक में लोकसभा चुनाव पर मंथन हुआ।
इस दौरान बीजेपी नेतृत्व ने सभी क्लस्टर प्रभारियों को अपने प्रभार वाले क्षेत्रों की जातिगत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। दिल्ली बैठक में क्लस्टर प्रभारियों को अभी से ही ज्यादा वक्त अपने दायत्व वाले क्षेत्र में रहने के भी निर्देश दिए गए है। इसी के साथ बीजेपी कार्यकताओं के साथ मंडल स्तर पर बैठक करने के भी निर्देश जारी किए। आपको बता दें पार्टी ने एमपी में 29 लोकसभा को 7 क्लस्टर में बांटा है।