बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में मां का श्राद्ध भी पूरा नहीं हुआ था कि छोटे भाई नवीन ने एक अन्य के साथ मिलकर बड़े भाई रणवीर कुमार पर धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया. सबूत मिटाने के लिए शव को कोदरिया पुल से बूढ़ी गंडक नदी फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने SDRF और गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया. साथ ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी भाई नवीन और उसके सहयोगी को गिरफ्तार भी कर लिया.
हत्या का यह मामला सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव का है. मृतक की पहचान उमाशंकर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रणवीर के रूप में हुई. रणवीर के पिता उमाशंकर सिंह बड़े बेटे की हत्या के बाद से बदहवास हैं. उनका कहना है कि अभी पत्नी की मौत के सदमे से वह ऊभर भी नहीं पाए थे कि छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई को ही मार डाला. वहीं पुलिस ने जब आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो शव छिपाने की जानकारी दी.
हत्या करने के बाद गंडक नदी में फेंका शव
बताए गए लोकेशन के आधार पर SDRF और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बूढ़ी गंडक नदी से शव निकाला गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी छोटे भाई नवीन ने बताया कि उसने ब़ड़े भाई की गला काटकर हत्या की थी. सबूत मिटाने के लिए शव को नदी में फेक दिया था, जिससे किसी को भनक तक न लगे, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने उसके साथ इस वारदात को अंजाम देने वाले सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया.
चचेरे भाई के साथ मिलकर की बड़े भाई की हत्या
सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि छोटा भाई नवीन कुमार एवं चचेरे भाई हलचल ऊर्फ अमन तरियानी थाने में हत्या मामले में अभियुक्त हैं. एक बार नवीन को भाई रणवीर ने ही पुलिस के हवाले कर दिया था. नवीन अपने पिता को डरा-धमकाकर रुपए लेकर इधर-उधर खर्च करता रहता था, जिसका मृतक रणवीर विरोध करता था.
बड़े भाई के विरोध से तंग आकर नवीन और चचेरे भाई हलचल उर्फ अमन ने हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं. मृतक के पिता उमाशंकर सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.