उज्जैन । राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट गुरुवार सुबह उज्जैन पहुंचे। उन्होंने उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तराना के विधायक महेश परमार के समर्थन में शहीद पार्क पर कांग्रेस द्वारा रखी गई आमसभा को संबोधित किया। आज ही महेश परमार नामांकन की शेष औपचारिकता भी पूरी करेंगे। इस अवसर रैली भी निकाली गई। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सचिन पायलट ने कहा कि अब देश में लोग वादों और आश्वासनों से ऊब चुके हैं। अब बदलाव का वातावरण है। उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री सचिन पायलट जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी, राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तन्खा जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव जी ने उज्जैन लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री महेश परमार जी की नामांकन रैली को संबोधित किया।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश तिवारी ने बताया कि सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, अरुण यादव, विवेक तन्खा भी शामिल हुए। सभा उपरांत नामांकन रैली निकली। महेश परमार एक बार फिर अपना नामांकन फार्म विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन पहुंचकर जमा करेंगे। वे इस बार नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र भी जमा करेंगे। वो शपथ पत्र, जिसमें उनकी आय, संपत्ति और उन पर दर्ज अपराध की जानकारी होगी।
दिन भर चला तैयारियों का दौर
जनसभा, रैली के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थीं। मंगलवार, बुधवार को कई बैठकों का दौर चला। महेश परमार देर रात तक बैठकों में शामिल हुए और तैयारियों की समीक्षा की। नामांकन रैली में उज्जैन सहित सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे।