बिहार के बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों को कुचल दिया. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी.
बेटों की मौत की खबर सुनकर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर संजात पथ के पकड़ी गांव के पास की है. वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत निवासी 26 वर्षीय इरशाद और 23 वर्षीय मोहम्मद अली बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए घर से निकले थे. पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वो वापस घर लौट रहे थे तो रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार थे. तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. जिससे दोनों युवक उछलकर दूर जा गिए. वाहन सवार शख्स ये देखकर वहां से भाग निकला. उधर घटनास्थल पर मौजूद लोग दोनों युवकों को बचाने के लिए उनके पास पहुंचे. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. खून से लथपथ दोनों युवक दम तोड़ चुके थे.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
चश्मदीदों ने तुरंत पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भिजवाया. साथ ही फोन करके दोनों युवकों के घर वालों को भी इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं. अज्ञात वाहन चालक को तलाश कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
‘आरोपी के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई’
उधर, बेटों की मौत की खबर सुनकर परिजन भी बेगूसराय अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद जब उन्हें बेटों के शव मिले तो वे फूट-फूटकर रोने लगे. परिजनों ने कहा कि दोनों बचपन के दोस्त थे. पेट्रोल भरवाने घर से निकले थे. हमें नहीं पता था कि वो अब कभी वापस लौटकर नहीं आएंगे. हम चाहते हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.