मिशन 400 पार के साथ लोकसभा चुनाव के रण में उतरी बीजेपी तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने की पूरी कोशिश कर रही है. पार्टी के सभी बड़े नेता इन दिनों जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पार्टी इस बार दक्षिण के राज्यों पर काफी फोकस कर रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी पार्टी को जीत दिलाने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिन के कर्नाटक दौरे पर पहुंचे.
कर्नाटक में सबसे पहले पीएम मोदी बेलगावी पहुंचे जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान हमेशा की तरह पीएम काफी आक्रामक नजर आए. अपने संबोधन में पीएम ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. पीएम ने सूबे की कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को ही प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है. कांग्रे को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है. पीएम ने कहा कि बेंगलुरु के कैफे में हुए बम धमाके को बी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया.
‘PFIआतंकी संगठन का बचाव कर रही है कांग्रेस’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई जो कि एक आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. कांग्रेस उस संगठन का बचाव कर रही है ताकि वायनाड सीट पर जीत दर्ज की जा सके. पीएम ने कहा कि महज एक सीट के लिए कांग्रेस पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव कर रही है.
‘शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते’
इसके आगे पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते. उन्होंने कहा कि ये लोग वोटबैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलते हैं लेकिन नवाबों, बादशाहों और सुल्तानों के खिलाफ इन लोगों के अंदर एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं है. शहजादे का कहना है भारत के राजा महाराजा गरीबों की जमीन छीन लेते थे. कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, जिसने हमारे सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा, अपवित्र किया.
‘परिवार हित में उलझी है कांग्रेस’
पीएम ने कहा कि कांग्रेस EVM के बहाने देश को बदनाम करने की साजिश कर रही है. कोर्ट ने इन सबको करारा तमाचा मारा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद करने का काम किया है. कांग्रेस के लोग मानसिक रूप से अंग्रेजी की गुलामी को जी रहे हैं. कांग्रेस देशहित से इतना दूर होकर, परिवार हित में उलझ गई है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जहां-जहां गया सिर्फ एक स्वर सुनाई देता है फिर एक बार मोदी सरकार. पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत शक्तिशाली हुआ है. भारत की पहचान मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में होने लगी है. 10 सालों में 25 करोड़ गरीबी से बाहर निकले हैं. जब देश आगे बढ़ता है तो हर भारतीय खुश होता है .