इंदौर: लोकसभा चुनाव के दरमियान मध्य प्रदेश की राजनीति में पल पल समीकरण बदल रहे हैं। बहुत से नेतागण कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इंदौर में सोमवार को हुए सियासी घटनाक्रम के बाद शाम होते होते खबर आई कि कांग्रेस के 6 बार के विधायक रहे रामनिवास रावत भाजपा में जाने वाले हैं। इससे पहले कि कांग्रेस इन झटकों से उभर पाए इंदौर से भाजपा विधायक के ट्वीट ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। दरअसल, भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने एक संस्पेंस छोड़ते हुए ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है- आज दोपहर 12 बजे। साथ ही उन्होंने नीचे कमल के फूल का निशान पोस्ट किया है।
बता दें कि कल सोमवार 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी की आखिरी तारीख थी। ऐसे में कांग्रेस कैंडिडेट अक्षय कांति बम ने बड़ा उलटफेर करते हुए नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए। इस सारे खेल की गेम प्लानर विधायक रमेश मेंदोला और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय माने जा रहे हैं। ऐसे में रमेश मेंदोल के ट्वीट ने मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बवाल मचा दिया है।