Breaking
इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

‘एमएस धोनी नहीं कर रहे CSK की मदद’…गोल्डन डक के बाद इरफान पठान ने लगाया बड़ा आरोप

Whats App

पिछले सीजन में ये देखने को मिला था और इस सीजन में भी वही हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के फैन हर मैच में अपने खिलाड़ियों के आउट होने पर खुश होते दिखे हैं क्योंकि उन्हें अपने सबसे बड़े स्टार, अपने ‘थाला’ यानी एमएस धोनी की बैटिंग का इंतजार रहता है. धोनी भी उन्हें काफी इंतजार करवाकर आखिरी ओवरों में आते हैं लेकिन फिर कमाल दिखाते रहे हैं. उन्होंने कुछ दमदार पारियां भी खेली हैं लेकिन अब उनका ये आखिरी में आना ही चेन्नई के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है और ऐसे में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने तो अब बड़ा आरोप लगा दिया है.

इस सीजन की शुरुआत से ही एमएस धोनी लगातार आखिरी के 2-3 ओवरों में बैटिंग के लिए आते रहे हैं. उन्होंने ज्यादातर पारियों में टीम के लिए बची-खुची गेंदों में विस्फोटक बैटिंग से जरूरी रन भी बटोरे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो आखिरी ओवर में लगाए उनके 3 छक्के ही चेन्नई की जीत की वजह बने थे. उनकी अच्छी फॉर्म को देखते हुए लगातार मांग हो रही है कि वो बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आएं लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया.

पहली बॉल पर आउट धोनी

Whats App

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. रविवार 5 मई को धर्मशाला में हुए मुकाबले में चेन्नई की बैटिंग लड़खड़ा रही थी और 101 रन तक ही 5 विकेट गिर गए थे. क्रीज पर रवींद्र जडेजा आ चुके थे और फैंस को उम्मीद थी की अब धोनी आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मिचेल सैंटनर को प्रमोट किया गया लेकिन वो भी 16वें ओवर में आउट हो गए. इसके बावजूद धोनी बैटिंग के लिए नहीं उतरे और शार्दुल ठाकुर को उतारा गया. शार्दुल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

अब सिर्फ 8 गेंद बाकी थीं और आखिर धोनी बैटिंग के लिए आ ही गए, वो भी 9वें नंबर पर, जो उनके टी20 करियर में पहली बार था. फैंस को उम्मीदें तो थीं कि धोनी फिर अपना जलवा दिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पहली गेंद पर ही वो बोल्ड हो गए. स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. किसी को भी इस पर यकीन नहीं हुआ और इसका असर चेन्नई के स्कोर पर पड़ा, जो 167 रन ही बना सकी.

इरफान ने लगाया बड़ा आरोप

चेन्नई की पारी खत्म होने के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने धोनी के इतने देरी से बैटिंग के लिए आने पर सवाल खड़े किए. स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए इरफान ने कहा कि धोनी का 9वें नंबर पर आना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि धोनी के 9वें नंबर पर उतरने से CSK की कोई मदद नहीं हो रही है. धोनी की दमदार फॉर्म का जिक्र करते हुए इरफान ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी उठाते हुए टॉप ऑर्डर में आने चाहिए ताकि 4-5 ओवर बैटिंग कर सकें. इरफान का मानना था कि हर बार आखिरी 2 ओवरों में बैटिंग करने से CSK को कोई फायदा नहीं होने वाला.

इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली     |     सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी … बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत     |     खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान     |     भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी     |     छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत     |     जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती     |     बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद     |     बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये     |     MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत     |     नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू     |