प्रदीप शर्मा,गोपालगंज।
भोरे में बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के दौरान थाना कैंपस के अंदर जो तस्वीर सामने आई उसने सबका मन मोह लिया। अक्सर लोगों को पुलिस के प्रति नाराजगी रहती है। लेकिन जो तस्वीर कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला शायद वह तस्वीर भोरे थाना कैंपस में पहली बार देखने को मिला। जहां आज थाने का परिसर विद्यालय परिसर बना देखा गया। हम यह बातें इसलिए कह रहे हैं कि जो तस्वीर कैमरे ने कैद किया, उसमें आज कोई फरियादी नहीं अपितु स्कूल के छात्र नजर आए।
पौधारोपण और रंगोली प्रतियोगिता का यह आयोजन बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत किया गया था।सुबह से ही थाना कैंपस में आधा दर्जन विद्यालय से पहुंचे छात्र रंगोली प्रतियोगिता के दौरान मनमोहक तस्वीर बनाते नजर आए।बता दें कि बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा पूर्व से ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ बीते 21 फरवरी को बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया था।वही बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आगाज 22 फरवरी से निर्धारित किया गया था ।
एसपी ने किया थाने में पौधारोपण
वही कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार,
को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर से पुलिसकर्मियों ने सलामी दी, इस दौरान हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार भी निर्धारित समय भोरे थाना परिसर पहुंचे।थाने की निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और साथ में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने थाना परिसर में आम का वृक्ष लगाकर पौधारोपण किया।
वही कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करना है। यह कार्यक्रम पूरे जिले में पुलिस कर्मियों के द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, रक्तदान का
आयोजन,नुक्कड़ नाटक का आयोजन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, पौधारोपण और पुलिस और पब्लिक के बीच खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन। विभिन्न थानों में किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में भोरे कैंपस में बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 6 स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। वही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों को भी एसपी आनंद कुमार और हथुआ एसडीपीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
रंगोली प्रतियोगिता में श्लोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी।
वही रंगोली प्रतियोगिता में भोरे प्रखंड के 6 विद्यालय के छात्र शामिल हुए थे, हर विद्यालय से 8 की संख्या में छात्रों की उपस्थिति थी, जिन्होंने थाना परिसर में तरह-तरह के रंगोली बनाई। जिसमें श्लोक इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इसमें प्रथम वरीयता हासिल की, स्कूली छात्रों द्वारा थाना परिसर में बनाए गए रंगोली ने सबका मन मोह लिया, इतना ही नहीं कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने भी छात्रों के कला की तारीफ की, बता दें कि गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड स्थित श्लोक इंटरनेशनल स्कूल इस समय सीबीएसई बोर्ड की मान्यता प्राप्त कर चुका है। छात्रों के प्रतिभा को देख पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय के संचालक सत्य प्रकाश तिवारी को सम्मानित किया। जबकि दूसरे स्थान पर अर्यांस पब्लिक स्कूल भोरे, तृतीय पुरस्कार बिहार विकास एकेडमी भोरे तथा गॉड ग्रेस विद्यालय खजुरहा, के०एम० पब्लिक स्कूल, राजकीय मध्य विद्यालय भोरे के बच्चो को पुस्कृत किया गया। वही थाने में उपस्थित छात्रों को एसपी आनंद कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया साथ ही स्कूल के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को उत्कृष्ट कार्य को लेकर प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान मीरगंज इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, सहित थाने में उपस्थित थाने के एसआई जवान और ग्रामीण पुलिस सहित आम लोग उपस्थित रहे।