हरियाणा । थाना साहा पुलिस ने फर्जी कागजात पर शराब तस्करी के खेल का भंडाफोड़ करते हुए शराब की एक हजार पेटी बरामद की हैं। खास है कि इस शराब के लेबल यमुनानगर में बदले जाने थे, जिसक बाद इसे आगे बेचना था। तस्करी का यह खेल साह पुलिस ने खोल दिया। पुलिस ने इस संबंध में चालक गिफ्टी सिंह, मिंटू, रोहिताश के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सूचना थी कि साहा चौक से शराब से भरा पंजाब नंबर का ट्रक आएगा, जो यमुनानगर जाना है। इस में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। इसी पर पुलिस ने साहा-शहजादपुर टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक ट्रक आया, जिसे रोका और चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम गिफ्टी सिंह बताया। उसने बताया कि ट्रक में शराब लोड है। उसे कागजात दिखाने को कहा। इसके कागजात चेक किए तो पाया कि फार्म डी-20ए आफिसर इंचार्ज एक्साइज मार्या डिस्टिलरी बाट्लर्स प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ द्वारा जारी किया गया है, जबकि कंपनी का बिल भी पेश किया।
बिल में दिखाया गया कि इस में विभिन्न मार्का की एक हजार पेटी शराब लोड हैं, जिसे इंदौर भेजा जाना है। इसी पर पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारी एक्साइज़ इंस्पेक्टर रामप्रकाश को बुलाया। उन्होंने कागजात चेक कर इसे संदिग्ध बताया। इस पर गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर साहा थाना में खड़ा कर दिया। चालक गिफ्टी सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसे मिंटू ने कहा था कि ट्रक में शराब लोड है। मालिक से बात हो गई है जो यमुनानगर में अपने गोदाम पर शराब का लेबल बदलकर इसे अच्छे दामों पर बेचेगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।