नई दिल्ली। ‘बिग बॉस’ फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के चलते काफी फेमस है। उन्होंने स्टेज शो के अलावा बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया। सपरा डांस और एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सपना अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आएदिन वह अपने डांस वीडियो और फोटोज सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं। इसी बीच सपना एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना कसीनो में ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं।
सपना चौधरी ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सपना ग्रीन कलर के सूट पहने नजर आ रही हैं। सपना चौधरी ने इस बार गोवा के कसीनो में जमकर डांस किया है। इस दौरान सपना के कई गानों पर परफॉर्मेंस दी। इस वीडियो में सपना के डांस मूव्स देखने लायक हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की काफी तारीफें हो रही है। उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सपना के इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं।
सपना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके इनदिनों सपना का ‘गजबन पानी ले चली…’ गाना भी काफी हिट हो रहा है। स्टेज शोज के अलावा सपना एलबम सॉन्ग्स में भी नजर आती हैं। इसके अलावा सपना स्टाइल को लेकर भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद सपना ने अपने मेकओवर पर काफी काम किया। बता दें कि पहले की सपना चौधरी और अब की सपना के लुक में जमीन आसमान का अंतर है।