
पटनाः बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी अपनी पार्टी वीआईपी का तीसरा स्थापना दिवस मना रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के रिटायर होने के बाद वह बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।
मुकेश सहनी ने कहा कि राजनीति में हर व्यक्ति आगे बढ़ना चाहता है। मंत्री के बाद हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है। ये निषाद समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह एनडीए में हैं लेकिन आगे क्या होगा, कहा नहीं जा सकता।
वहीं वीआईपी प्रमुख ने कहा राजद कि अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनकी बात होते रहती है लेकिन पटना में मुलाकात नहीं हो पाई। बता दें कि उपचुनाव को लेकर सहनी ने कहा कि अगर उपचुनाव में जदयू के उम्मीदवार नहीं जीतते तब नीतीश कुमार की सरकार संकट में आ सकती थी।