
प्रस्तुति – अनमोल कुमार कायस्थ परिवार भाई दूज के दिन चित्रगुप्त जयंती मनाते हैं इस दिन वह कलम दवात स्याही और तलवार की पूजा करते हैं जिसमें विशेषकर कलम कागज और पुस्तक की पूजा होती है l यह वह दिन है जब भगवान श्री चित्रगुप्त और यमराज अपने कर्तव्यों से मुक्त होकर अपनी बहन देवी यमुना से मिलने गए थे और रक्षाबंधन करवाए थे तब से इस दिन पूरी दुनिया में भैया दूज का पर्व मनाया जाता है और कायस्थ परिवार चित्रगुप्त जयंती मनाता है l चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर कायस्थ परिवारों द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना पुष्प सिंदूर रोड़ी विभिन्न प्रकार के मिष्ठान हो पकवान हो द्वारा करते हैं l साथ ही यमराज की भी पूजा करते हैं ताकि किए गए बुरे कर्मों के कारण उन्हें नरक नहीं भोगना पड़े l