जमुई में दो सहयोगियों के साथ शराब पी रहे थे भाजपा नेता, तभी पहुंची पुलिस, दी धमकी- पहचानते नहीं मैं कौन हूं

जमुई। बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत की घटना के बाद कोहराम मचा है। इस बीच जमुई के चकाई से बड़ी खबर आ रही हैं। यहां सरकार में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के एक नेता शराब पार्टी करते हुए पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस ने तीन लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। चकाई पुलिस ने शराब पीने के आरोप में भाजपा नेता भगवान पांडेय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। भगवान पांडेय भाजपा जमुई जिला सोशल मीडिया आईटी सेल के जिला संयोजक है। वह चकाई बाजार से सटे खास चकाई गांव का निवासी है। भाजपा नेता समेत दो अन्य लोगों को गोला गांव के समीप से चकाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि भगवान पांडेय भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं का करीबी है
इंटरनेट मीडिया पर जिला संयोजक और भाजपा के कई बड़े नेताओं की एक साथ तस्वीर भी है। भगवान पांडे जमुई जिला में भाजपा आईटी सेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखता था और इंटरनेट मीडिया के सभी मंच पर काफी एक्टिव रहता था। चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गोला गांव के समीप कुछ लोग शराब पी रहे हैं। इसके बाद वहां पर छापेमारी की गई।
छापेमारी में भाजपा नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस चकाई थाने लेकर आयी। वहां ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार दो अन्य लोगों की पहचान गोला गांव निवासी बबलू चौधरी एवं लगमा कचहरी निवासी रंजन यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से तीन लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है।

यहां बता दें कि जिस समय भाजपा नेेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उस समय वे धौंस जामने का प्रयास कर रहे थे। वे अपने को बहुत बड़ा नेता बता रहे थे। पुलिस को धमकी भरे लहजे में बोल रहे थे कि मैं कौन हूं, शायद नहीं जानते।
पुलिस सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। इस अभियान में अवर निरीक्षक जैनेंद्र प्रसाद एवं बीएमपी के जवान शामिल थे। बताते चलें कि बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण शराब का मामला काफी गर्म है।