
संवाददाता,रंजीत शाही।
उचकागांव स्थानीय थाना क्षेत्र के संत मोड़ पर नगर थाना क्षेत्र के फल व्यवसाई पर फायरिंग और मौत के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में माझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव की जावेद आलम, नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव के मोहम्मद हुसैन तथा एकडेरवा गांव के एकरामुल हक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने संबंधित न्यायालय के लिए भेज दिया है. बताते चलें कि इसी सप्ताह के सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के संत मोड़ पर बाइक सवार अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मुहल्ले के फल कारोबारी परवेज कुज्जर को गोली मारकर घायल कर दिया था. जिन्हें आनन-फानन में मौजूद लोगों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया थथा. लेकीन इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के पिता ने 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है.