Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
आपने भी पति के अलावा किसी और से शारीरिक संबंध बनाए…कोर्ट में महिला पर उल्टा पड़ा रेप केस लगाना बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच में नहीं पाई गई कोई गड़बड़ी? एयर इंडिया का बयान आया सामने परिवार का इंतजार खत्म, अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु…पत्नी कामना ने कुछ इस तरह की स्वागत की तैयार... UP के विधायकों की लगेगी क्लास, IIT कानपुर के प्रोफेसर देंगे ट्रेनिंग, AI से लैस होगी विधानसभा कांवड़ यात्रा में हॉकी स्टिक, डंडा और त्रिशूल लेकर नहीं चल पाएंगे कांवड़िये, लगा बैन शादीशुदा गर्लफ्रेंड की ट्रेन से कटकर मौत, बॉयफ्रेंड के पास नहीं थे अंतिम संस्कार के पैसे, मायके वालो... बिहार की वह मस्जिद, जहां हिंदू देते हैं अजान, गांव में नहीं है कोई मुसलमान… फिर भी 100 सालों से हो र... दिल्ली-बेंगलुरु समेत भारत के इन शहरों में ओजोन प्रदूषण जानलेवा! CSI की रिपोर्ट में खुलासा भगदड़ के लिए कर्नाटक सरकार ने RCB को ही बताया जिम्मेदार, रिपोर्ट में कोहली के वीडियो का भी जिक्र ‘अप्रैल-जून में होते हैं ज्यादा मर्डर, किसानों के पास काम नहीं होता इसलिए…’, बिहार में क्राइम रेट बढ...

भारतीय टेस्ट के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर राकेश शुक्ला का निधन

0 33

नई दिल्ली। दिल्ली क्रिकेट केऑलराउंडर और भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेलने वाले राकेश शुक्ला का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले एक साल से बीमार थे और करीब एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे। शुक्ला के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। उनके निधन की पुष्टि उनके भतीजे सौरभ शुक्ला ने की।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर और शुक्ला के साथ कई वर्षों तक दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलने वाले सुरिंदर खन्ना ने शुक्ला के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा, “वह बेहद शानदार इंसान थे। वह बहुत अच्छे टीम साथी और हमेशा सकारात्मक रहने वाले इंसान थे। कई वर्षों तक दिल्ली के लिए साथ खेलने के बाद हमने साथ में सेल (एसएआइएल) के लिए जॉब भी किया। मेरे जेहन में उनकी कई यादें हैं। बल्लेबाजी में हम दोनों एक-दूसरे के बाद आते थे। जब भी टीम को जरूरत पड़ी तो उन्होंने उसके मुताबिक प्रदर्शन किया। वह हमेशा कुछ खास करते करते थे। यह उनकी खास विशेषता थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे

दायें हाथ के निचले क्रम के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज शुक्ला का जन्म चार फरवरी 1948 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था, लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट दिल्ली के लिए खेला। वह कुछ समय के लिए बंगाल के लिए भी खेले। उन्होंने 121 प्रथम श्रेणी मैचों में 31.91 की औसत से 3798 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 17 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 24.53 की औसत से 295 विकेट भी झटके। उन्होंने पारी में पांच विकेट सात बार और मैच में 10 विकेट एक बार लिया।

शुक्ला को अपने जीवन का एकमात्र टेस्ट सुनील गावस्कर की कप्तानी में सितंबर 1982 में चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ खेलने को मिला था। इस मैच की पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट झटके थे। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। घरेलू क्रिकेट में शुक्ला ने गेंद और बल्ले दोनों से कई बार शानदार प्रदर्शन किया था। मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के शुक्ला अपने बड़े भाई आनंद शुक्ला से काफी प्रभावित थे जो खुद भी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले थे। शुक्ला का अंतिम संस्कार रविवार को गुरुग्राम में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.