नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अडिग रहने के बीच पार्टी में अपने पद से इस्तीफा देने का दौर जारी है। शनिवार को कांग्रेस के किसान सेल के अध्यक्ष नाना पटोले और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उत्तर प्रदेश की इकाई के कुछ नेताओं ने भी राहुल के समर्थन में अपने पद त्याग दिए। नेताओं ने राहुल से पार्टी अध्यक्ष पद संभालने का आग्रह किया है।
राहुल नहीं माने तो पद पर नहीं रहेंगे हनुमंत राव एआइसीसी के सचिव वी हनुमंत राव ने कहा है कि यदि राहुल गांधी अपने पद पर बने नहीं रहते हैं तो वह भी पार्टी के पद पर बने रहना नहीं चाहेंगे।
कांग्रेस शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री उनसे इस्तीफा वापस लेने और पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी और पंजाब के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में मुलाकात करेंगे।