
संसद में कृषि कानूनों की वापसी की मुहर लगने के बाद किसान संगठनों ने 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला होगा। SKM ने कहा कि संसद में कृषि कानून निरस्त करने वाला विधेयक पारित होना हमारी जीत है। किसान संगठन ने कहा कि किसानों के खिलाफ मुकदमे वापस लिये जाने चाहिए, एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी दी जाए, मांगों का जवाब देने के लिए केंद्र को 30 नवंबर तक का समय दिया गया है।