1 दिसंबर को किसान संगठनों ने बुलाई बैठक, हो सकता है बड़ा ऐलान देश By Ajay Kumar Dubey On Nov 29, 2021 संसद में कृषि कानूनों की वापसी की मुहर लगने के बाद किसान संगठनों ने 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला होगा। SKM ने कहा कि संसद में कृषि कानून निरस्त करने वाला विधेयक पारित होना हमारी जीत है। किसान संगठन ने कहा कि किसानों के खिलाफ मुकदमे वापस लिये जाने चाहिए, एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी दी जाए, मांगों का जवाब देने के लिए केंद्र को 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.