
मीरगंज थाना से सटे कॉलोनी में रह रहे शिक्षक की मंगलवार की सुबह अचानक मौत से सनसनी फैल गई। मृत शिक्षक का नाम परमहंस राम बताया जा रहा है जो फिलहाल थावें प्रखंड के नारायणपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। इस संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह हो हल्ला होने पर लोग उनके घर गए तो वे मृत पड़े हुए थे। घटना के बाद परिजन उनके शव को लेकर उनके पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए। इस संबंध में बताया जाता है कि 55 वर्षीय परमहंस राम का तबीयत आजकल खराब चल रहा था और हाल ही में वे मीरगंज बाजार में अचानक बेहोश हो गए थे जब वे खरीदारी करने गए थे। घटना के बाद शिक्षक संघ ने उनके असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया है और सरकार से उनके आश्रितों के लिए दी गई सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई है।