
गोपालगंज में बाइक सवार बदमाशों के हौसले बुलंद है, ऐसा भी नहीं है कि पुलिस कार्रवाई ना करती हो, आए दिन वारदात में शामिल अपराधियों पर गोपालगंज पुलिस शिकंजा कस रही है, और उन्हें गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिला रही है इसके बाद भी बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह बीच बाजार में भी वारदात को अंजाम देने के बाद नहीं आ रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला आज फिर गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना इलाके के बथुवा बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने अपने अपने दुश्हास का परिचय देते हुए, होम्योपैथ चिकित्सा पर
ताबा तोड़ फायरिंग की, फायरिंग की इस घटना में चिकित्सा घायल हो गए, और बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया,बता दे की घायल होमियोपैथी चिकित्सक दिलीप कुमार सिंह शनिवार को अपने घर पंचाफेडा गांव से निकले और बथुआ बाजार स्थित पवन फार्मा दुकान पर पहुंचकर दावा खरीदने लगे तभी अचानक बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों आए और चिकित्सक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, इस फायरिंग में दावा दुकान का शीशा टूट गया और गोली चिकित्सक के सर में लग गया,हालांकि वे बाल – बाल बच गए,वहीं , मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चिकित्सक दिलीप कुमार सिंह को स्थानीय अस्पताल ले गए , जहां उनका इलाज कराया गया, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फुलवरिया थाने की पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, बरहाल अब तक यह बात साफ नहीं हो पाया है कि आखिर चिकित्सक को बदमाशों ने जान से मारने की कोशिश क्यों की, वही फुलवरिया पुलिस का दावा है कि वह बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा देगी।
धंजीत तिवारी